प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, उनकी मां के खिलाफ विपक्ष की टिप्पणी, सिर्फ उनकी अपनी मां का नहीं बल्कि देश की सभी माताओं, बहनों और बेटी का अपमान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अपनी माँ के बारे में अनुचित शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना भी की। मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कभी कल्पना तक नहीं की थी। किसी बिहार के मेरे भाई-बहन ने कल्पना नहीं की थी। हिन्दुस्तान के किसी व्यक्ति ने कल्पना नहीं की थी। बिहार में आरजेडी, कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। यह गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, यह देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है।




