भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पीएम-सेतु योजना देश के युवाओं को विश्व की कौशल मांग के अनुरूप तैयार करेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पीएम-सेतु योजना देश के युवाओं को दुनिया की कौशल आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों-आई.टी.आई. का नेटवर्क वर्तमान उद्योग कौशल आवश्यकताओं को पूरा करने और अगले दस वर्षों में भविष्य की मांगों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कल नई दिल्ली में कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान उन्नत आईटीआई के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन या पीएम सेतु योजना के शुभारंभ की घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 62 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम-सेतु योजना से देश भर के एक हज़ार से ज़्यादा आईटीआई को लाभ होगा।

इंडस्‍ट्री और आईटीआई के बीच तालमेल को बढ़ाया जा रहा है। आज हमने इस दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। पीएम सेतु योजना की शुरूआत की गई है। देशभर में हमारे एक हजार से ज्‍यादा आईटीआई इन्‍स्‍टीटयूशन्‍स को इसका फायदा होगा। पीएम सेतु योजना के माध्‍यम से इन आईटीआईस को अपग्रेड किया जाएगा। आधुनिक मशीनें आएंगी। इंडस्‍ट्री के ट्रेनिंग एक्‍सपर्ट्स यहां आएंगे। एक तरह से पीएम सेतु योजना दुनिया की स्किल डिमांड से भी भारत के युवाओं को जोडेगी।

प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि एनडीए सरकार कौशल और नवाचार पर विशेष ध्यान देते हुए युवा शक्ति को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में कौशल और ज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके नाम पर स्थापित किया जा रहा कौशल विश्वविद्यालय उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

साथियों मुझे खुशी है कि आजके कौशल दीक्षांत समारोह में बिहार को एक नई स्किल यूनिवर्सिटी मिली है। नीतिश जी की सरकार ने इस यूनिवर्सिटी का नाम भारत रत्‍न जननायक करपूरी ठाकुर जी के नाम पर रखा है। उनके नाम पर बनने वाली ये स्किल यूनिवर्सिटी सपने को आगे बढाने का सशक्‍त माध्‍यम बनेगी।

प्रधानमंत्री ने बिहार की मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का भी शुभारंभ किया, जिसके अंतर्गत हर साल लगभग पांच लाख स्नातक युवाओं को दो साल तक एक हजार रुपये का मासिक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चार सौ नवोदय विद्यालयों और दो सौ एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित एक हजार दो सौ व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का भी उद्घाटन किया।

Editor

Recent Posts

डॉ. जितेंद्र सिंह ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में “सैटकॉम” को संबोधित किया

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत की अंतरिक्ष…

10 मिनट ago

भारतीय वायु सेना (IAF) की 93वीं वर्षगांठ गाजियाबाद स्थित हिंडन वायु सेना स्टेशन पर धूमधाम से मनाई गई

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की 93वीं वर्षगांठ 8 अक्टूबर, 2025 को गाजियाबाद स्थित हिंडन वायु…

13 मिनट ago

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में एक दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में एक दुर्घटना में हुई जान-माल…

17 मिनट ago

राष्ट्रीय संचार अकादमी (NCA), DoT और GSMA ने दूरसंचार नीति, अनुसंधान और क्षमता निर्माण में सहयोग को मज़बूत करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

दूरसंचार विभाग (डीओटी), राष्ट्रीय संचार अकादमी (एनसीए) और जीएसएम एसोसिएशन (जीएसएमए) ने आज नई दिल्ली…

19 मिनट ago

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने 93वें भारतीय वायु सेना दिवस पर शुभकामनाएं दीं

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने भारतीय वायु सेना की 93 वीं…

59 मिनट ago

जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा खराब मौसम के कारण तीन दिन स्थगित रहने के बाद फिर से शुरू

जम्मू - कश्मीर में खराब मौसम के कारण लगातार तीन दिनों तक स्थगित रहने के…

3 घंटे ago