insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi said that the Sansad Khel Mahotsav has become a mass movement due to the participation of all sections of society.
खेल भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – सांसद खेल महोत्‍सव समाज के सभी वर्गों की भागीदारी के कारण जन आंदोलन बना

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सांसद खेल महोत्सव के माध्‍यम से देश भर में हजारों प्रतिभाशाली खिलाडी उभर रहे हैं। आज सांसद खेल महोत्‍सव के समापन के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसका दायरा और प्रभाव, दोनों ही काफी बढ़ गए हैं।

आज सांसद खेल महोत्‍सव एक जन आंदोलन बन चुका है। देशभर में दो सौ 90 से अधिक सांसदों के इस कार्यक्रम का योजना करना, लाखों नौजवानों को जोड़ना और एक करोड़ से ज्‍यादा युवा खिलाडियों द्वारा इसमें रजिस्‍ट्री करवाना देश के हर कोने की हिस्‍सेदारी है और शहरों से लेकर गांव तक हर पृष्‍ठभूमि की युवाओं की सहभागिता यह दिखाता है, इसका स्‍केल कितना बड़ा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं में हार-जीत से परे खेल भावना के विकास में योगदान देते है। ये महोत्‍सव युवा निर्माण से राष्‍ट्र निर्माण के मंत्र का एक मजबूत स्‍तंभ भी बन रहा है। क्‍योंकि जीत और हार से अलग खेलों में हमें जो स्‍पोर्ट्स स्पिरिट, जो खेल भावना सीखने को मिलती है, उस स्‍पोर्ट्स स्पिरिट से, उस भावना से ही सक्षम और अनुशासी युवाओं का निर्माण होता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के युवा हर क्षेत्र के विकास में समर्थन दे रहे हैं। अभी में इस प्रतियोगिता के कुछ प्रतिभागी खिलाडियों से बात कर रहा हूं। जो विश्‍वास मुझे इन खिलाडियों के भीतर दिख रहा था, आज भारत के करोड़ों युवा, उसी विश्‍वास से भरे हुए हैं, इसलिए स्‍टार्टअप्‍स, स्‍पेस, सांइस और स्‍पोर्ट्स भारत के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रखा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2030 में जब भारत अहमदाबाद में कॉमनवेल्‍थ खेलों की मेज़बानी करेगा, तब पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही होगी। उन्‍होंने कहा कि ये युवा खिलाडियों के लिए महत्‍वपूर्ण अवसर होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत वर्ष 2036 में ओलिम्पिक खेलों की मेज़बानी हासिल करने के लिए प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जो बच्‍चे दस से बारह साल की आयु वर्ग में हैं, वर्ष 2036 ओलिम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार खिलाडियों और खेलों को पूरा प्रोत्‍साहन दे रही है।

हमारी सरकार देश में हर तरह से खिलाडियों की मदद कर रही है। हमारी कोशिश है कि हमारे खिलाडियों का पूरा जोश, पूरी ताकत ट्र‍ेनिंग के समय भी और खेलते समय भी और उनका प्रदर्शन लगातार सुधरता रहे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *