insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi salutes the brave personnel of National Disaster Response Force (NDRF) on its foundation day
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के स्थापना दिवस पर बहादुर कर्मियों को सलाम किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के बहादुर कर्मियों के साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए आज बल के स्थापना दिवस के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा: ‘‘राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर, हम उन बहादुर कर्मियों के साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं, जो विपत्ति के समय में एक ढाल की तरह काम करते हैं। जीवन बचाने, आपदाओं से निपटने और आपात स्थितियों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है। एनडीआरएफ ने आपदा मोचन और प्रबंधन में वैश्विक मानक भी स्थापित किए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *