प्रधानमंत्री मोदी ने किफायती ब्रॉडबैंड, यूपीआई और डिजिटल गवर्नेंस में भारत की प्रगति का उल्लेख करने वाला एक लेख साझा किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किफायती ब्रॉडबैंड, यूपीआई और डिजिटल गवर्नेंस में भारत की प्रगति का उल्लेख करने वाला एक लेख साझा किया है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया द्वारा उपरोक्त विषय पर लिखे गए लेख पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा;
“केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने इस बात का उल्लेख किया है कि किफायती ब्रॉडबैंड, यूपीआई और डिजिटल गवर्नेंस में भारत की प्रगति अब एक वैश्विक अध्ययन का विषय है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि 5जी, एआई, आईओटी और साइबर सुरक्षा की अगली लहर में भारत अग्रणी भूमिका निभाएगा और मानक स्थापित करेगा।”