प्रधानमंत्री मोदी आज नई दिल्ली में जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होल्नेस के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होल्नेस के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की आशा है। डॉ. होल्नेस की यह पहली भारत यात्रा है। वे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी भेंट करेंगे। चार दिन की यात्रा के दौरान डॉ. एंड्रयू होल्नेस उद्योग और व्यापार जगत के प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे। वे कल वाराणसी जायेंगे।
भारत और जमैका के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं और जमैका के प्रधानमंत्री की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बल मिलेगा और प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढे़गा। जमैका की कई विकास परियोजनाओं में भारत अहम भूमिका निभा रहा है। 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता राशि की मदद से जमैका के किस्टन टाउन में एक ग्रामीण विकास परियोजना लागू की जा रही है। व्यापार और निवेश के मोर्चे पर दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध और गहरे होते जा रहे हैं। भारत और जमैका के बीच व्यापार 66 मिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक हो गया है।