प्रधानमंत्री मोदी कल झारखंड में ₹83,300 करोड़ से अधिक की जनजातीय कल्याण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर, 2024 को हजारीबाग (झारखंड) में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के शुभारंभ के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वे कुल ₹83,300 करोड़ से ज्यादा की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं आदिवासी समुदायों को सशक्त बनाने और राज्य भर में ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के प्रयासों को पर्याप्त समर्थन देंगी।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में परिवर्तनकारी बदलाव लाने के लिए आदिवासी गांवों में समग्र विकास को बढ़ावा देना है। इस पहल के तहत राष्ट्र को समर्पित परियोजनाएं आदिवासी कल्याण और ग्रामीण प्रगति के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूती देंगी।
प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी के लिए, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने इस ऐतिहासिक आयोजन की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए 30 सितंबर, 2024 को हजारीबाग का दौरा किया। सभी योजनाओं का सावधानीपूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जुएल ओराम के साथ जनजातीय मामलों के मंत्रालय (एमओटीए) के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अपने भ्रमण के दौरान, जुएल ओराम ने कार्यक्रम का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम स्थल और अन्य आवश्यक सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और आयोजकों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों में गुणवत्ता और दक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए।