insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi leaves on a five-day visit to Cyprus, Canada and Croatia
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी आज घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की पांच देशों की यात्रा पर रवाना होंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील तथा नामीबिया की पांच देशों की यात्रा पर रवाना होंगे। पहले चरण में प्रधानमंत्री घाना जाएंगे। यह उनकी घाना की पहली यात्रा होगी।

प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर घाना की राजधानी अक्रा पहुँचेंगे, जहाँ उनका औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ जुबिली हाउस में उनकी बैठक होगी। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल आपसी सहयोग पर चर्चा करेंगे, जिसमें व्यापार, कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा, शिक्षा और तकनीक जैसे क्षेत्र शामिल होंगे। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत की उम्मीद है। कुछ अहम समझौतों पर दस्तखत हो सकते हैं, जिसके बाद संयुक्त प्रेस वार्ता होगी। राष्ट्रपति महामा प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक राजकीय भोज भी आयोजित करेंगे। इस यात्रा से भारत और पश्चिमी अफ्रीकी देशों के संगठन-इकोवास और अफ्रीकन यूनियन-के साथ संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है।

अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी कल से त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा करेंगे। वे वहां की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री ने वहां की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की भी उम्मीद जताई है।

अपनी यात्रा के तीसरे चरण में शुक्रवार को प्रधानमंत्री अर्जेंटीना जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के वहां के राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद है। दोनों नेता मौजूदा सहयोग की समीक्षा करेंगे और रक्षा, कृषि, खनन, तेल तथा गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना साझेदारी को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

अपनी यात्रा के चौथे चरण में प्रधानमंत्री 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील के दौरे पर रहेंगे और 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे। ब्रिक्स देशों के नेताओं का 17वां शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में होगा। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक शासन में सुधार, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद की मजबूती, कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जिम्मेदारी के साथ उपयोग, जलवायु पर कार्रवाई, वैश्विक स्वास्थ्य, आर्थिक और वित्तीय मामलों सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जुलाई को नामीबिया का दौरा करेंगे। यह उनकी नामीबिया की पहली यात्रा होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री वहां की राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *