insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में करीब तीन हजार दो सौ करोड़ रुपये की राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में तीन हजार दो सौ करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्‍यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी का हेलिकॉप्‍टर कम दृश्‍यता के कारण नदिया जिले के रानाघाट में ताहिरपुर में उतर नहीं पाया, इसलिए उन्‍होंने वर्चुअल माध्‍यम से जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में सम्‍पर्क बढाने का लगातार प्रयास कर रही है जिसकी काफी लम्‍बे समय से उपेक्षा की जा रही थी।

हमारी सरकार का निरंतर प्रयास है कि पश्चिम बंगाल के उन हिस्‍सों को भी आधुनिक कनेक्टिविटी मिले जो लंबे समय तक वंचित रहे बराजगोली से कृष्णा नगर तक फोरलेन बनने से नॉर्थ 24 परगना नदिया कृष्णा नगर और अन्य क्षेत्रों के लोगों को बहुत लाभ होगा। इससे कोलकाता से सिलीगुड़ी की यात्रा का समय करीब दो घंटे तक कम हो गया है।

प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के लगभग 67 किलोमीटर लंबे बरजागुली-कृष्णनगर खंड के चार लेन के निर्माण का उद्घाटन किया। उन्‍होंने राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में 17 किलोमीटर से अधिक लंबे बारासात-बरजागुली खंड के चार लेन के निर्माण की आधारशिला भी रखी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *