insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi visited the iconic Omar Ali Saifuddien Mosque in Bandar Seri Begawan today
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने आज बंदर सेरी बेगवान में प्रतिष्ठित उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बंदर सेरी बेगवान में प्रतिष्ठित उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा किया।

ब्रुनेई के धार्मिक मामलों के मंत्री महामहिम पेहिन दातो उस्ताज़ हाजी अवांग बदरुद्दीन ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। ब्रुनेई के स्वास्थ्य मंत्री दातो डॉ. हाजी मोहम्मद ईशाम भी इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए भारतीय समुदाय के सदस्यों का समूह भी वहां मौजूद था।

इस मस्जिद का नाम ब्रुनेई के 28वें सुल्तान (वर्तमान सुल्तान के पिता, जिन्होंने इसका निर्माण कार्य भी शुरू करवाया था) उमर अली सैफुद्दीन III के नाम पर रखा गया है और यह 1958 में बनकर तैयार हुई थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *