insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi was presented a Daruma doll by Seishi Hirose, Chief Priest of Shorinzan Daruma-ji Temple
अंतर्राष्ट्रीय भारत

प्रधानमंत्री मोदी को शोरिनज़ान दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी सेशी हिरोसे ने एक दारुमा गुड़िया भेंट की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को आज ताकासाकी-गुन्मा स्थित शोरिनजन दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी सेशी हिरोसे ने एक दारुमा गुड़िया भेंट की। यह विशेष भाव भारत और जापान के बीच घनिष्ठ सभ्यतागत और आध्यात्मिक संबंधों की पुष्टि करता है।

जापानी संस्कृति में दारुमा गुड़िया को शुभ और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। गुन्मा में ताकासाकी शहर प्रसिद्ध दारुमा गुड़ियों का जन्मस्थान है। जापान में दारुमा परंपरा बोधिधर्म की विरासत पर आधारित है, जो कांचीपुरम के एक भारतीय भिक्षु थे। जापान में उन्‍हें दारुमा दाइशी के नाम से जाना जाता है और कहा जाता है कि वे यहां एक हज़ार वर्ष से भी पहले आए थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *