प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में आयोजित हो रहे वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में आज से शुरू हो रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के सभी खिलाड़ियों और प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत किया।
एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा : “भारत को गर्व है कि वह वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी कर रहा है, जो आज से दिल्ली में शुरू हो रही है। सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत और शुभकामनाएँ। यह टूर्नामेंट मानवीय संकल्प और जज़्बे का उत्सव है। उम्मीद है कि यह प्रतियोगिता एक अधिक समावेशी और जीवंत खेल संस्कृति को दुनिया भर में प्रेरित करेगा।”