प्रधानमंत्री मोदी आज चंडीगढ़ में NDA के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि यह सम्मेलन हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद शुरू होगा।