insamachar

आज की ताजा खबर

Prime Minister Modi will discuss various issues with Maldives President Dr. Mohammad Muizzu today
भारत

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली में मालदीव के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद मुइज़्ज़ु के साथ परस्‍पर हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की आशा है। इससे पहले डॉक्‍टर मुइज़्ज़ु का राष्‍ट्रपति भवन में रस्‍मी स्‍वागत किया जाएगा। मोहम्‍मद मुइज़्ज़ु राजघाट पर महात्‍मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। वे राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड से मुलाकात करेंगे। वे कल आगरा और मुम्‍बई तथा बुधवार को बेंगलुरू जाएंगे। मोहम्‍मद मुइज़्ज़ु भारत की 5 दिन की राजकीय यात्रा पर कल नई दिल्‍ली पहुंचे।

यह राष्ट्रपति डॉ. मोइज्जू की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। इससे पहले वह इस साल जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्री परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का समुद्री पड़ोसी देश है और प्रधानमंत्री के सागर और भारत की पड़ोसी प्रथम नीति के परिपेक्ष में एक विशेष स्थान रखता है। हाल ही में विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर की मालदीव की यात्रा और इसके बाद राष्ट्रपति डॉ. मोइज्जू की भारत यात्रा इस बात का प्रमाण है कि भारत मालदीव के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देता है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच सहयोग और लोगों के बीच सहयोग और मजबूत संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है। भारत मालदीप के राष्ट्रीय रक्षा बल के लिए सबसे बड़ी संख्या में प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करता है। जो उनके लगभग 70 प्रतिशत रक्षा प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *