insamachar

आज की ताजा खबर

Prime Minister Modi will hold rallies in Ambala, Sonipat and Delhi today, Congress leader Rahul Gandhi will campaign in Uttar Pradesh and Delhi.
चुनाव भारत

प्रधानमंत्री मोदी आज अंबाला, सोनीपत और दिल्ली में रैलियां करेंगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में प्रचार करेंगे

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी तथा कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी आज से दिल्‍ली में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।

अब केवल सात दिन बचे हैं, जब दिल्ली के मतदाता राष्ट्रीय राजधानी की हाई प्रोफाइल सीटों पर जीत हासिल करने के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां पहले से ही दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में ताबड़तोड़ प्रचार अभियान चला रही हैं।

दिल्ली के चुनावी अभियान में आज से और तेजी आएगी, जब भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जनसभा के जरिए मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए प्रचार अभियान में भाग लेंगे। नरेंद्र मोदी उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा में शामिल होंगे। राहुल गांधी चांदनी चौक सीट से पार्टी प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल के पक्ष में मतदाताओं को लुभाएंगे, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी महाबल मिश्रा के पक्ष में जनसभा में शामिल होंगे। दिल्ली की सात सीटों पर 25 तारीख को मतदान होगा

नरेन्‍द्र मोदी आज हरियाणा में भाजपा उम्‍मीदवारों के समर्थन में दो रैलियां करेंगे। वे अंबाला में और सोनीपत के गोहाना में रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए अंबाला और सोनीपत में धारा-144 लगा दी गई है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्‍वर्गीय रतनलाल कटारिया की पत्‍नी बंटो कटारिया अंबाला में भाजपा उम्‍मीदवार हैं जबकि मोहनलाल बडोली सोनीपत से चुनाव लड रहे हैं। हरियाणा में 25 मई को वोट डाले जाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *