insamachar

आज की ताजा खबर

world is recognising India's strategic importance due to the mantra of reform, perform and transform - PM Modi
भारत

प्रधानमंत्री मोदी 6 दिसम्‍बर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024 का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिसम्‍बर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024 का उद्घाटन करेंगे। इस महोत्सव में पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों – अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा तथा सिक्किम की सांस्कृतिक, प्राकृतिक और शिल्प संपदा का प्रदर्शन किया जाएगा।

कल नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह आयोजन पूर्वोत्तर भारत और देश के बाकी हिस्सों के बीच सांस्कृतिक सेतु बनेगा और आर्थिक गतिविधियों को बढावा देगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिल्पकला के जीवंत प्रदर्शन, तकनीकी सत्र, क्रेता-विक्रेता बैठकें और निवेश सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *