प्रधानमंत्री मोदी अमृतसर और श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के बीच वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलसेवा का 10 अगस्त को करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृतसर और श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के बीच वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलसेवा का 10 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वन्दे भारत रेलगाड़ी संख्या 26406 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से अमृतसर के लिए और रेलगाड़ी संख्या 26405 अमृतसर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के लिए मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।
वंदे भारत ट्रेन संख्या 26406 कटरा से सुबह 6 बजकर 40 मिन्ट पर रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 20 मिन्ट पर अमृतसर पहुंचेगी। यह ट्रेन जम्मू, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी, व्यास स्टेशनों पर रुकेगी। यही ट्रेन अमृतसर से शाम 4:25 पर रवाना होगी और रात 10 बजे कटरा पहुंचेगी। वही उत्तर रेलवे ने अपने जम्मू रेल डिवीजन के अंतर्गत अनंतनाग रेलवे स्टेशन को माल की आवाजाही के लिए आधिकारिक तौर पर खोल दिया है। इस निर्णय के साथ, अब अनंतनाग हर तरह के माल-सामान की आवाजाई के लिए त्यार है।