insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi addressed the Lok Sabha after Om Birla was elected Speaker of the House
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। कल लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब देते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का ऐतिहासिक लगातार तीसरा कार्यकाल गति और निरंतरता के लिए जनादेश है। उन्होंने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में तीन गुना गति से काम करेगी और देश को विकास के अगले स्तर पर ले जाएगी तथा 2047 तक विकसित भारत की महत्वाकांक्षा को पूरा करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पेपर लीक की घटनाएं अत्‍यंत गंभीर है और इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। उन्‍होंने यह भी कहा कि युवाओं के भविष्य को खतरे में डालने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई को सुनिश्चित किया जायेगा।

सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अत्‍यंत गंभीर है और युद्धस्‍तर पर हम अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा करने के लिए कदम उठा रहे हैं। नीट के मामले में पूरे देश में लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं केन्‍द्र सरकार पहले ही एक कड़ा कानून बना चुकी है।

लोकसभा में दो दिनों तक चली बहस में विपक्ष ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-नीट और अन्य परीक्षाओं में पेपर लीक के आरोपों पर सरकार से जवाब देने की मांग की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *