प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 नवम्बर से तीन देशों- नाइजीरिया, ब्राजील और गयाना की यात्रा पर जाएंगे। वे राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबु के निमंत्रण पर 16 और 17 नवंबर को नाइजीरिया का दौरा करेंगे। पिछले 17 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की यह पहली यात्रा होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में रियो डी जेनेरियो जाएंगे। वे वहां पर 18 और 19 नवंबर को जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत का दृष्टिकोण रखेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 19 और 20 नवम्बर को गयाना का दौरा करेंगे। 1968 के बाद गयाना यात्रा करने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। पिछले वर्ष गयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली भारत आए थे।