insamachar

आज की ताजा खबर

Chhath Puja celebrations
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को छठ के संध्या अर्घ्य पर शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘छठ के संध्या अर्घ्य के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी असीम शुभकामनाएं। सादगी, संयम, संकल्प और समर्पण का प्रतीक यह महापर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय छठी मइया!’’

यह त्यौहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और दिवाली के छह दिन बाद शुरू होता है। इस साल चार दिवसीय उत्सव की शुरुआत पांच नवंबर को ‘नहाय खाय’ अनुष्ठान के साथ हुई। इसके अगले दिन खरना पूजा संपन्न हुई। तीसरे दिन यानी बृहस्पतिवार को अस्त होते सूर्य को ‘पहला अर्घ्य’ या ‘संध्या अर्घ्य’ दिया गया। अगली सुबह उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा और इसके साथ ही यह पर्व आठ नवंबर को सुबह समाप्त होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *