insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi arrived in Rio de Janeiro, Brazil for the 17th BRICS Summit
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 17वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के लिए ब्राजील के रियो-डी-जेनेरियो पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 17वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए आज ब्राजील के शहर रियो-डी-जेनेरियो पहुंचे। ब्रिक्स के सदस्य देशों में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। सम्‍मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक शासन व्‍यवस्‍था, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मज़बूत बनाने, ए.आई. के सदुपयोग, जलवायु परिवर्तन की रोकथाम, वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति, आर्थिक और वित्‍तीय सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण वैश्विक मु्द्दों पर अपने विचार रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कई प्रमुख नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में राष्‍ट्रपति लुईज सिल्‍वा के साथ आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इनमें व्‍यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्यौगिकी, कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य और दोनों देशों की जनता के बीच परस्‍पर संपर्क के मुद्दे शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ब्राजील पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्‍य स्‍वागत किया गया।

ब्राजील में काफी अर्सो से बसे भारतीय मूल के लोगों ने आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। भारतीय मूल की महिलाओं ने कथक नृत्य द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में रहे हमारे रक्षा बलों को गौरव प्रदान किया। आस्त्रा लाइट नाम के ब्राजिलियन गायकों ने ओम उच्चारण और भजन द्वारा उनका स्वागत किया। भारतीय परंपरिक वास्‍त्र धारण किए हुए इन्होंने मोदी-मोदी की गुंज के साथ भारत माता की जय के नारों के साथ उनका स्वागत किया। ब्राजीलियन समय के अनुसार कल प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में भाग लेंगे और उसके बाद अन्य बैठकों में भी भाग लेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *