insamachar

आज की ताजा खबर

Prime Minister Narendra Modi departed today on a three-nation tour to Jordan, Ethiopia, and Oman.
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज तीन देशों जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर रवाना होंगे। यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी किंग अब्‍दुल्‍लाह द्वितीय इब्‍न अल हुसैन के निमंत्रण पर जॉर्डन जायेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन किंग के साथ द्विपक्षीय संबंधों के समूचे पहलुओं की समीक्षा और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्‍थापना की 75वीं वर्षगांठ पर हो रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत और जॉर्डन के बीच सहयोग, आपसी रूप से मैत्रीपूर्ण संबंधों पर आधारित है।

भारत और जॉर्डन के बीच संबंध गहरे ऐतिहासिक जुड़ाव, आपसी सम्मान और राजनीतिक, आर्थिक तथा रणनीतिक क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग पर आधारित हैं। आधुनिक दौर में, भारत की स्वतंत्रता के बाद राजनीतिक सहयोग को गति मिली है और जॉर्डन पश्चिम एशिया में भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार बनकर उभरा है। दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध नियमित उच्चस्तरीय संपर्कों और नेतृत्व के स्तर पर गहरी समझ से परिभाषित होते हैं। किंग अब्दुल्ला द्वितीय कई अवसरों पर भारत का दौरा कर चुके हैं, जिनमें वर्ष 2018 की ऐतिहासिक यात्रा भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जॉर्डन दौरा लगभग चार दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है। यह यात्रा भारत-जॉर्डन संबंधों को अधिक सुदृढ़ करने तथा दोनों देशों के बीच मित्रता तथा सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल इथियोपिया के लिए रवाना होंगे। यह प्रधानमंत्री की इथियोपिया की पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करेंगे और भारत – इथियोपिया के द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्‍यापक चर्चा करेंगे। यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री ओमान जायेंगे और सुल्‍तान हैथम इब्‍न तारिक के साथ बैठक करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्‍थापना के 70 वर्ष पूरे होने पर हो रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *