insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi held talks with newly appointed PM of Japan Shigeru Ishiba
अंतर्राष्ट्रीय भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाओस में पूर्व-एशिया शिखर सम्मेलन के अवसर पर आसियान नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं। प्रधानमंत्री मोदी ने 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के अवसर पर जापान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने व्यापक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाकर भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इसमें व्यापार और निवेश, बुनियादी ढांचे का विकास, रक्षा और सुरक्षा, संस्कृति का आदान-प्रदान शामिल है।

दोनों नेताओं ने इस बात पर बल दिया कि भारत और जापान शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपरिहार्य भागीदार हैं और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत जापान के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना जारी रखेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी।

दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा, कृषि तकनीक, खेल, पर्यटन, अंतरिक्ष सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लगातार उच्च स्तरीय संपर्कों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *