insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi called rationalization of GST as the biggest reform since independence
अंतर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ गर्मजोशीपूर्ण बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ गर्मजोशीपूर्ण बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री ताकाइची को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी तथा उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

दोनों नेताओं ने आर्थिक सुरक्षा, रक्षा सहयोग और प्रतिभा गतिशीलता पर विशेष ध्यान देते हुए भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपने साझा विजन पर चर्चा की।

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मजबूत भारत-जापान संबंध महत्वपूर्ण हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा; “जापान की प्रधानमंत्री सुश्री साने ताकाइची के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और आर्थिक सुरक्षा, रक्षा सहयोग और प्रतिभा गतिशीलता पर केंद्रित भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने के हमारे साझा विजन पर चर्चा की। हमने इस बात पर सहमति जताई कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत-जापान के मज़बूत संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *