प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के सेक्टर-एक मेट्रो स्टेशन से अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने सेक्टर-एक से गिफ्ट सिटी तक मेट्रो में यात्रा की। यह विस्तारित लाइन अहमदाबाद को गांधीनगर और गिफ्ट सिटी से जोड़ेगी।
प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री अहमदाबाद और भुज के बीच देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी नागपुर से सिकंदराबाद, कोल्हापुर से पुणे, आगरा कैंट से बनारस, दुर्ग से विशाखापत्तनम, पुणे से हुबली समेत कई वंदे भारत रेलगाडियों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इस दौरान वाराणसी से दिल्ली तक पहली 20 कोच वाली वंदे भारत रेलगाडी भी रवाना की जाएगी। प्रधानमंत्री पीएम आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत 30 हजार से अधिक घरों को स्वीकृति देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इन घरों के लिए पहली किस्त भी जारी करेंगे। इसके अलावा पीएम आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत घरों का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा।