insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi addressed the 6th International Disaster Resilient Infrastructure Conference today through video message
बिज़नेस

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश के बैंकिंग क्षेत्र के शानदार मुनाफे की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश के बैंकिंग क्षेत्र के शानदार मुनाफे की सराहना की है। वित्त वर्ष 2023-24 में देश के बैंकिंग क्षेत्र का शुद्ध मुनाफा पहली बार तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा को पार कर गया है। निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का शुद्ध मुनाफा 39 प्रतिशत बढ़कर तीन करोड़ दस लाख रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2022-23 में यह दो करोड बीस लाख रूपये था।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने इस दौरान रिकॉर्ड एक लाख चालीस हजार करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो कि एक साल पहले की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक रहा। निजी क्षेत्र के बैंकों का शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर एक लाख सत्तर हजार करोड़ रूपये हो गया है।

प्रधानमंत्री एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में देश के बैंकिंग क्षेत्र में आई इस तेजी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त करते हुए भारत के बैंकिंग सेक्टर का शुद्ध लाभ पहली बार किसी वित्त वर्ष में 3 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। जब हम सत्ता में आए, हमारे बैंक घाटे में थे और संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के दौरान उनकी ‘फोन बैंकिंग’ पॉलिसी के चलते बैंकिंग क्षेत्र का एनपीए बहुत अधिक हो गया था। बैंकों के दरवाजे गरीबों के लिए बंद थे। बैंकों की सेहत में सुधार से गरीबों, किसानों और एमएसएमई को कर्ज मिलने में आसानी हुई है।’

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *