insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi said, his government is committed to maintaining the sanctity of the Constitution.
चुनाव भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, उनकी सरकार संविधान की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार संविधान की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने आज उत्तर गुजरात के साबरकांठा जिले के डीसा, बनासकांठा और हिम्मतनगर में रैलियों को संबोधित किया।

बनासकांठा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्‍व में संविधान में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्‍य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षण की व्‍यवस्‍था हर हाल में बनाए रखी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित गुजरात के माध्यम से विकसित भारत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होंने तुष्टीकरण की विभाजनकारी राजनीति के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की।

साबरकांठा के हिम्मतनगर में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दस वर्षों के दौरान उनकी सरकार द्वारा तीन तलाक और अनुच्छेद-370 को निरस्त करने सहित कई ऐतिहासिक पहलों का जिक्र किया। उन्होंने देश के लोगों को गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली, शिक्षा और आवास जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्‍ध कराने का भी वादा किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में भाजपा के उम्मीदवारों को वोट दें।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *