insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi will inaugurate the 72nd National Volleyball Tournament in Varanasi on January 4.
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की “रिफार्म एक्सप्रेस” लगातार गति पकड़ रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की “रिफार्म एक्सप्रेस” लगातार गति पकड़ रही है, क्योंकि चालू वित्त वर्ष में देश की सकल घरेलू उत्‍पाद-जीडीपी में 7 दशमलव 4 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 6 दशमलव 5 प्रतिशत थी। जीडीपी के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह वृद्धि एनडीए सरकार के निरंतर निवेश प्रोत्साहन और मांग-आधारित नीतिगत उपायों के कारण संभव हो रही है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बुनियादी ढांचागत विकास, विनिर्माण प्रोत्साहन, डिजिटल सार्वजनिक वस्तुएं और व्यापार में सुगमता जैसे क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयास समृद्ध भारत के सपने को साकार करने की दिशा में लक्षित हैं।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय -एन.एस.ओ के आंकड़ों से पता चलता है कि सेवा क्षेत्र का मजबूत प्रदर्शन विकास का एक प्रमुख चालक बना हुआ है। चालू वित्त वर्ष में वित्तीय सेवाओं, रियल एस्टेट, पेशेवर सेवाओं और सार्वजनिक प्रशासन में स्थिर कीमतों पर 9 दशमलव 9 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण संबंधी सेवाओं में साढे सात प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। वहीं, विनिर्माण और निर्माण में 7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है, जबकि कृषि क्षेत्र में 3 दशमलव 1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज होने का अनुमान है। केंद्रीय बजट में घोषित आयकर छूट और उसके बाद वस्तुओं तथा सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती के कारण वित्त वर्ष 2025-26 में वास्तविक निजी अंतिम उपभोग व्यय में 7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

जीडीपी के जो आंकडे आए हैं ये एडवांस एस्टिमेट जो हैं 7 प्‍वाइंट 4 परसेंट ये दिखा रहा है कि जो मोमेंटम है अर्थव्‍यवस्‍था में भारत की इतने सारे जो वैश्विक चुनौतियां रही हैं अर्थव्‍यवस्‍था के सामने और अभी भी हैं उसके बावजूद भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था जो है उसमें गति बनी हुई है। सर्वश्रेष्‍ठ क्षेत्र जो है उसका परफार्मेंस, मैन्‍युफेक्‍चरिंग, कन्‍स्‍ट्रक्‍शन का परफार्मेंस जो है दोनों का परफॉर्मेंस काफी अच्‍छा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *