insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi addresses post-budget webinar on employment
अंतर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर चिंता व्यक्त की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आपदा से प्रभावित लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत इस कठिन समय में म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों और वहां के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा: “म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में हमने अपने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को भी कहा है।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *