प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त हस्तांतरित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त हस्तांतरित की। 9 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे हस्तांतरित की गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा , कोयंबटूर की इस पवन धरती पर सबसे पहले मैं भगवान मुरुगन को प्रणाम करता हूं। कोयंबटूर संस्कृति , करुणा और रचनात्मकता की भूमि है। ये शहर अपनी दक्षिण भारत की उद्यम शक्ति का पावर सेंटर है।




