insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi Visit
अंतर्राष्ट्रीय भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितम्बर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 21 से 23 तारीख तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। नई दिल्‍ली में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय पहलुओं पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री कई विदेशी नेताओं से वार्ता करेंगे और अमेरिका में भारतीय समुदाय को सम्‍बोधित करेंगे। उन्‍होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कई व्‍यापारिक और औद्योगिक प्रमुखों से मुलाकात भी करेंगे।

विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को क्‍वाड नेताओं के चौथे सम्‍मेलन में शामिल होंगे। सम्‍मेलन से अलग प्रधानमंत्री कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। उन्‍होंने बताया कि भारत अगले वर्ष क्‍वाड सम्‍मेलन की मेजबानी करेगा।

विक्रम मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री रविवार को प्रवासी भारतीयों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। सम्मेलन का विषय ‘बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान’ है। सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और जैव प्रौद्योगिकी जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *