insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi called rationalization of GST as the biggest reform since independence
भारत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए कल पंजाब का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए कल पंजाब का दौरा करेंगे। वे पीड़ितों को अधिकतम सहयोग सुनिश्चित करने के लिये व्यक्तिगत रूप से ज़मीनी स्थिति का आकलन करेंगे।

पंजाब भाजपा अध्यक्ष, सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री, इस संकट को लेकर बेहद चिंतित हैं और घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। श्री जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार, पंजाब के लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में भारी बारिश न होने और धूप खिलने की भविष्यवाणी को प्रभावित लोग उम्मीद की किरण मान रहे हैं। इस बाढ़ में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। राज्य भर के 2050 गाँवों से 3 लाख 87 हज़ार से ज़्यादा लोग सीधे तौर पर विस्थापित हुए हैं। भारतीय सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, बीएसएफ के बचाव दल और स्वयंसेवकों ने अभी तक 22 हज़ार से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है। इनके अलावा, सैकड़ों एनसीसी कैडेट और केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के ‘मेरा भारत आपदा मित्र’ भी स्थानीय लोगों की मदद कर रहे हैं। राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान कल से छात्रों के लिए खोले जा रहे हैं।

इससे पहले, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थिति के आकलन के लिए राज्य का दौरा किया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *