insamachar

आज की ताजा खबर

PM Sheikh Hasina of Bangladesh arrives in New Delhi on a State Visit to India
अंतर्राष्ट्रीय भारत

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचीं

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचीं। भारत में नई सरकार के गठन के बाद उनकी यह पहली राजकीय यात्रा हैं। वे आज विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर के साथ बैठक करेंगी।

बांग्लादेश भारत की नेबरहुड फर्स्‍ट नीति का एक प्रमुख घटक है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों ने हाल के वर्षों में नई ऊंचाइयों को छुआ है। दोनों राष्‍ट्रों के बीच व्यापार, वाणिज्य, सुरक्षा, ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और रक्षा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है।

कल शेख हसीना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी और दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए जाएंगे। बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी। कल सुबह राष्ट्रपति भवन में शेख हसीना का भव्‍य स्वागत भी किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *