insamachar

आज की ताजा खबर

Police arrested three accused in the gang rape case of a medical student in Durgapur, West Bengal.
भारत

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म मामले में, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस छात्रा के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी बिजरा गांव के निवासी हैं, जिन्हें आज न्‍यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस बीच, पुलिस की कई टीमें बिजरा गांव और आसपास के क्षेत्रों में व्‍यापक तलाशी अभियान चला रही है। पीडि़ता के मित्र से भी पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले, राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में पुलिस से पांच दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *