महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के संबंध में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। चुनाव की अधिसूचना कल जारी की जाएगी। 29 अक्तूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। विधानसभा की सभी दो सौ 88 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। भारतीय जनता पार्टी ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार होंगे, जबकि महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले कामठी से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। राज्य मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से और सुधीर मुनगंटीवार बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने वांद्रे वेस्ट से आशीष शेलार, मलबार हिल से मंगल प्रभात लोढ़ा, कोलाबा से राहुल नार्वेकर और भोकर विधानसभा क्षेत्र से श्रीजया अशोक चव्हाण को उम्मीदवार बनाया है।
हालाँकि सत्तारूढ़ महायुति में सीटों का बंटवारा अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। दूसरी तरफ महा विकास आघाडी के नेताओं ने कहा है कि उनकी सीट-बंटवारे की चर्चा अंतिम चरण में है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। इस बीच, शिव संग्राम पार्टी के संस्थापक दिवंगत विनायक मेटे की पत्नी डॉ. ज्योति मेटे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो गईं। नंदुरबार जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष भरत गावित राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी में शामिल हो गए, जबकि वंचित बहुजन अघाड़ी के सिद्धार्थ देवड़े और पूर्व विधायक परशुराम उपरकर शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हुए। अंकिता आपटे, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।