बिहार में नई सरकार के गठन के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने राज्य में सरकार गठन के प्रयास तेज कर दिये हैं। केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सुमन और अन्य कई नेताओं ने जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कल पटना में मुलाकात की। बैठक के दौरान सरकार गठन के लिए चर्चा हुई।
जनता दल यूनाइटेड ने अपने सभी नवनिर्वाचित 85 विधायकों को पटना बुलाया है। कल जनता दल यूनाइटेड के विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। एनडीए के पांचो घटक दल अलग-अलग बैठक कर अपने विधायक दल के नेता चुनेंगे इसके बाद सभी की संयुक्त बैठक होगी जिसमें एनडीए का विधायक दल का नेता चुना जाएगा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के विधायक दल की कल हुई बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को विधायक दल का नेता चुना गया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विधायक दल की बैठक आज होने की संभावना है।
इस बीच, विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की करारी हार के बाद पार्टी में आंतरिक मतभेद गहरे हो गए हैं। पार्टी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए घोषणा की कि वे राष्ट्रीय जनता दल छोड़ रही हैं और लालू परिवार से सभी संबंध तोड़ रही है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी की करारी हार हुई है और कार्यकर्ता प्रश्न पूछ रहे हैं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। रोहिणी आचार्य ने कहा कि उन्होंने जब यह प्रश्न उठाया तो उन्हें तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव और रमीज खान ने धमकी दी। रोहिणी आचार्य ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सारण संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।




