शक्तिशाली सौर आंधी के कारण आस्ट्रेलिया से ब्रिटेन तक आकाशीय बिजली दिखाई दी। इसे अक्टूबर 2003 के हैलोवीन तूफान के बाद से अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान माना जा रहा है। ऐसी स्थिति तब उत्पन्न होती है जब सूर्य के बाहरी आवरण का चुम्बकीय क्षेत्र और प्लाज्मा अधिक मात्रा में बाहर निकल रहा हो। इससे कई जगहों पर संचार नेटवर्क, उपग्रह और बिजली घरों का कामकाज प्रभावित हुआ। अमरीकी मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले समय में ऐसी और स्थितियां पैदा हो सकती हैं।
Tagged:AustraliaBritainCurrent AffairsEnergyPower GridSolar Storm