राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यूरोप में सहयोगी देशों पर लगाए जाने वाले जवाबी शुल्क को भी रद्द करने की घोषणा की
राष्ट्रपति ट्रंप की ग्रीनलैंड के संबंध में मांगों के बाद यूरोपीय संसद ने अमरीका के साथ यूरोपीय संघ की व्यापार समझौता प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यूरोपीय संघ की संसद ने अमरीका से आयात होने वाले कई सामानों पर लगने वाले आयात शुल्क हटाने से जुड़े विधायी प्रस्तावों पर बहस के दौरान यह निर्णय लिया। ये प्रस्ताव जुलाई के अंत में स्कॉटलैंड के टर्नबेरी में हुए समझौते का एक अहम हिस्सा हैं। इसके अलावा, अमरीकी लॉब्स्टर पर शून्य शुल्क को जारी रखने का भी प्रस्ताव है। इन प्रस्तावों को यूरोपीय संसद और यूरोपीय संघ के सदस्य देशों की मंज़ूरी की आवश्यकता है।
इस बीच, अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए वैश्विक नेताओं से कहा कि रूस और यूक्रेन दोनों युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार हैं।





