insamachar

आज की ताजा खबर

President Draupadi Murmu holds bilateral talks with Botswana President Duma Boko in Gaborone
भारत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गैबरोन में बोत्सवाना के राष्ट्रपति ड्यूमा बोको के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज गेबरोन में बोत्सवाना के राष्ट्रपति ड्यूमा बोको के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और परस्‍पर हित के विभिन्‍न मुद्दों पर बातचीत की। दोनों पक्षों के बीच अब से कुछ देर में स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र में सहयोग के बारे में समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर होंगे।

बोत्‍सवाना, भारत को परियोजना चीता के अंतर्गत आठ चीते उपहार-स्‍वरूप देगा। राष्‍ट्रपति की यात्रा के दौरान इन चीतों को क्‍वारंटीन किया जाएगा।

राष्‍ट्रपति मुर्मु, सांसदों को संबोधित करेंगी, भारतीय समुदाय के सदस्‍यों के साथ बातचीत करेंगी और बोत्‍सवाना में ऐतिहासिक और सांस्‍कृतिक महत्‍व के स्‍थलों का दौरा करेंगी। बोत्‍सवाना के कई गणमान्‍य व्‍यक्ति भी राष्‍ट्रपति मुर्मु से मुलाकात करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *