insamachar

आज की ताजा खबर

President Draupadi Murmu leaves on official visit to Fiji, New Zealand and Timor Leste
भारत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु फिजी, न्यूजीलैंड और तिमोर लेस्ते की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुईं

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीन देशों – फि‍जी, न्‍यूजीलैंड और तिमोर-लेस्ते की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यात्रा के पहले चरण में वे आज से सात अगस्त तक फिजी में होंगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूती मिलेगी।

राष्‍ट्रपति मुर्मु फिजी के राष्‍ट्रपति कैटोनीवेरे और प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका के साथ बैठक करेंगी। वे फिजी की संसद को संबोधित करेंगी और वहां भारतवंशियों से भी मिलेंगी। राष्‍ट्रपति मुर्मु यात्रा के दूसरे चरण में आठ और नौ अगस्‍त को न्‍यूजीलैंड में होंगी।

वे गर्वनर जनरल सिंडीकिरो के साथ बैठक करेंगी और प्रधानमंत्री क्रि‍स्‍टोफर लक्‍सन से मिलेंगी। वे वेलिंग्टन में अंतरराष्‍ट्रीय शिक्षा सम्‍मेलन को संबोधित करेंगी और ऑकलैंड में भारतवंशियों से मुलाकात करेंगी। यात्रा के अंतिम चरण में वे दस अगस्‍त को तिमोर-लेस्‍ते जाएंगी और राष्‍ट्रपति जोसे रामोस होर्ता के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *