insamachar

आज की ताजा खबर

President Draupadi Murmu presented the National Sports Awards for the year 2024
खेल मुख्य समाचार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्ष 2024 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किये

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति भवन में 2024 के राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रदान किये। विश्‍व शतरंज चैंपियन डी. गुकेश, पेरिस ओलिंपिक्‍स में दो पदक विजेता मनु भाकर, पुरूष हॉकी टीम के कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह और पेरिस पैरालिंपिक्‍स में स्‍वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को प्रतिष्ठित मेजर ध्‍यान चंद खेल रत्‍न पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।

यह पुरस्‍कार पिछले चार वर्ष में खिलाड़ियों के शानदार और सर्वाधिक असाधारण खेल प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। पैरा निशानेबाजी कोच सुभाष राणा, निशानेबाजी कोच दीपाली देशपांडे, हॉकी कोच संदीप सांगवान, बैडमिंटन कोच एस. मुरलीधरन और फुटबॉल कोच अरमान्‍डो एग्‍नेलो कोलाको को द्रोणाचार्य पुरस्‍कार दिया गया।

एथलीट ज्‍योति यरराजी और अन्‍नू रानी, मुक्‍केबाज नीतू और स्‍वीटी, पैरा तीरंदाज राकेश कुमार सहित 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।

एथलीट सुच्‍चा सिंह और पैरा तैराक मुरलीकांत पेटकर को लाइफ टाइम अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स में समग्र रूप से शीर्ष प्रदर्शन करने के लिए चण्डीगढ़ विश्‍वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी प्रदान की गई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *