insamachar

आज की ताजा खबर

Union Minister Shivraj Singh Chauhan today inaugurated the 96th Foundation and Technology Day of the Indian Council of Agricultural Research
भारत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज राष्‍ट्रपति भवन में राज्‍यपालों के दो दिवसीय सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगी

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से राष्‍ट्रपति भवन में दो दिन के राज्‍यपाल सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगी। राष्‍ट्रपति की अध्यक्षता में राज्‍यपालों का यह पहला सम्मेलन होगा।

सभी राज्‍यों के राज्‍यपाल इस बैठक में शामिल होंगे। उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेन्‍द्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान अश्विनी वैष्‍णव और मनसुख मांडविया सहित कई केन्‍द्रीय मंत्री सम्‍मेलन में भाग लेंगे। नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।

सम्‍मेलन की कार्यसूची में तीन आपराधिक कानूनों का कार्यान्‍वयन, उच्‍च शिक्षा में सुधार और विश्‍वविद्यालयों की मान्यता तथा चयनित क्षेत्रों के विकास का मुद्दा शामिल होगा। अभियानों में राज्‍यपालों की भूमिका और राज्‍य में विभिन्‍न केन्‍द्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्‍वय सहित कईं अन्‍य महत्‍वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *