insamachar

आज की ताजा खबर

President Murmu hosts dinner for leaders of neighbouring countries
भारत मुख्य समाचार

राष्ट्रपति मुर्मू ने पड़ोसी देशों के नेताओं के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने आए पड़ोसी देशों के नेताओं के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेन्द्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दीं। अट्ठारहवीं लोकसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार रविवार को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।

राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘भोज में शामिल होने वाले नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और (उनकी पत्नी) कोबिता जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल थे।’’ इसमें कहा गया कि नेताओं का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण स्वीकार करने के लिए उनका आभार जताया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *