insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्ज़ियोयेव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बात की

उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्ज़ियोयेव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बात की। राष्ट्रपति मिर्ज़ियोयेव ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री और भारत की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई प्रमुख क्षेत्रों— व्यापार, संपर्क (कनेक्टिविटी), स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति की समीक्षा की।

इसके अलावा, दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया और भारत व मध्य एशिया के बीच सदियों पुराने संबंधों को और सुदृढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

दोनों नेताओं ने आपसी संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *