राष्ट्रपति ने मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि राष्ट्र उन सुरक्षाकर्मियों को नमन करता है जिन्होंने देशवासियों की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। राष्ट्रपति ने बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।