insamachar

आज की ताजा खबर

President receives first copies of ‘Wings to Our Hopes’, ‘Aashaon ki Udaan’, ‘Kahaani Rashtrapati Bhavan Ki’ and ‘Rashtrapati Bhavan Heritage Meets the Present’
भारत

राष्ट्रपति को ‘विंग्स टू अवर होप्स’, ‘आशाओं की उड़ान’, ‘कहानी राष्ट्रपति भवन की’ और ‘राष्ट्रपति भवन: हेरिटेज मीट्स द प्रेजेंट’ की पहली प्रतियां प्राप्त हुईं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज (18 जुलाई, 2024) राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से चार पुस्तकों की प्रथम प्रतियां प्राप्त कीं। ये पुस्तकें हैं- ‘विंग्स टू अवर होप्स’, ‘आशाओं की उड़ान, ‘कहानी राष्ट्रपति भवन की’ और ‘राष्ट्रपति भवन: हेरिटेज मीट्स द प्रेजेंट’। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में सूचना और प्रसारण व संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन सहित प्रकाशन प्रभाग निदेशालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे।

इन पुस्तकों को प्रकाशन निदेशालय की ओर से प्रकाशित किया गया है। आज राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केन्द्र में केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सूचना और प्रसारण व संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन व सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने औपचारिक रूप से इनका विमोचन किया।

‘विंग्स टू अवर होप्स’ और ‘आशाओं की उड़ान’ पुस्तकें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के राष्ट्रपति काल के पहले वर्ष के दौरान दिए गए चुनिंदा भाषणों के संग्रह हैं। वहीं, ‘कहानी राष्ट्रपति भवन की’ बच्चों के लिए एक पुस्तक है, जिसमें राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के बारे में रोचक तरीके से सरल भाषा में जानकारी है। ‘राष्ट्रपति भवन: हेरिटेज मीट्स द प्रेजेंट’’ पुस्तक राष्ट्रपति भवन के इतिहास और वास्तुकला का एक सचित्र निरूपण है। साथ ही, इसमें सभी पूर्व राष्ट्रपतियों के बारे में भी जानकारी दी गई है। इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के बारे में जानकारी और मौजूदा राष्ट्रपति काल की प्रमुख घटनाओं के चित्र भी इस पुस्तक के हिस्से हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *