insamachar

आज की ताजा खबर

Price range of Rs 364-383 per share for Awfis Space Solutions IPO
बिज़नेस

Awfis Space Solutions IPO के लिए 364-383 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा

कार्यस्थल व्यवसाय से जुड़ी कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड का 599 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार को खुलेगा। आईपीओ संबंधी दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, कंपनी का निर्गम 22 मई को खुलेगा और 27 मई को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसने निर्गम खुलने के एक दिन पहले प्रमुख निवेशकों से 268.61 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने 383 रुपये के ऊपरी मूल्य दायरे पर 32 कोषों को 70.13 लाख शेयर आवंटित किए हैं।

कंपनी के 599 करोड़ रुपये के आईपीओ में 86,29,670 शेयर के मुकाबले 1,74,46,143 शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 6.02 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 2.76 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 30 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *