insamachar

आज की ताजा खबर

Ayurveda Day
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने आयुर्वेद दिवस पर देशवासियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आयुर्वेद दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि चिकित्सा की यह प्राचीन पद्धति पूरी मानवता के आरोग्यपूर्ण जीवन के लिए निरंतर काम आती रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “समस्त देशवासियों को आयुर्वेद दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि की जन्म-जयंती का यह पावन अवसर हमारी महान संस्कृति में आयुर्वेद की उपयोगिता और उसके योगदान से जुड़ा है जिसके महत्त्व को आज पूरी दुनिया मान रही है।”

उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि चिकित्सा की यह प्राचीन पद्धति पूरी मानवता के आरोग्यपूर्ण जीवन के लिए निरंतर काम आती रहेगी।” आयुर्वेद दिवस हर साल धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) के अवसर पर मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2016 में की गई थी। इस वर्ष नौंवा आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आज राजधानी दिल्‍ली में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र की 12,850 करोड रूपये की विभिन्‍न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *