प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज थाईपूसम के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भगवान मुरुगन की दिव्य कृपा हमें शक्ति, समृद्धि और बुद्धि प्रदान करे। इस पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों के लिए खुशी, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं।”
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया; “सभी को आनंदमय एवं मंगलमय थाईपूसम की शुभकामनाएं! भगवान मुरुगन की दिव्य कृपा हमें शक्ति, समृद्धि और बुद्धि प्रदान करे। इस पावन अवसर पर मैं सभी के लिए खुशी, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की प्रार्थना करता हूं।
यह दिन हमारे जीवन में शांति और सकारात्मकता भी लाए!
वेत्रिवेल मुरुगनुकु अरोगरा!”