उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जिसके तहत डीएम कार्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस चरण के लिए पर्चा भरने का आज अंतिम दिन है। वोट 1 जून को डाले जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन दाखिल करने से पहले वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां क्रूज जहाज पर भी सवार होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है।